Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के काठमांडू में सोलर एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक बड़ा विमान हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुतकाबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि प्लेन में 19 लोग सवार थे। केवल प्लेन के कैप्टन ही इस हादसे में बच पाए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये प्लेन क्रैश काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। सोलर एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, इसमें सवार लोग इंजीनियर और टक्नीशियन थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार काठमांडू में एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

सभी शवों की पहचान सौर्य एयरलाइंस रिलायंस के इंजीनियर और कर्मी के रूप में की गई है. इसकी पुष्टि काठमांडू एयरपोर्ट के प्रमुख प्रेमनाथ ठाकुर ने की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close