मनोरंजन
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने दी बॉक्स ऑफिस पर गुड न्यूज, बनी उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं। इस फिल्म की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने गुड न्यूज दे दी है। ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
इसी फिल्म का गाना तौबा तौबा काफी वायरल हो रहा है। इस गाने पर जो डांस विक्की कौशल ने किया है वो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है ,काफी इंफ्लुंसर विक्की कौशल के डांस स्टेप को कॉपी करते हुए भी देखे जा रहे हैं।
इस फिल्म ने पहले दिन ही 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया जोकि अब तक विक्की की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। ये मूवी विक्की की रिलीज़ हुई 5 मूवीज में 1 नंबर पर चल रही है। इससे पहले फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने ओपनिंग डे पर 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘राजी’ ने 7.53 करोड़, ‘सैम बहादुर’ ने 6.25 करोड़ और ‘जरा हटके जरा बचके ने 5.49 करोड़ की ओपनिंग की थी।