मौलाना तौकीर रजा के बयान को लेकर हिंदू संगठन गुस्से में, कहा- जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाएंगे
लखनऊ। मौलाना तौकीर रज़ा के बयान को लेकर हिन्दू संगठन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। मौलना तौकीर रज़ा के खिलाफ हिन्दू सगठन एक्टिव हो चुके हैं। हिन्दू संगठनों ने मौलाना तौकीर रजा के बयान का विरोध करते हुए कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। अब जो जिस भाषा में समझेगा उसको उसी की भाषा में समझायेंगे।
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वदी ने कहा कि हम ऐसी चीज़ो को बिल्कुल होने नहीं देंगे। अगर ऐसा होता है तो हमारे सम्पर्क में कई मुस्लिम समाज के लड़के लड़किया है । वो भी अपना धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं। तो हम भी तैयार है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजरें भी मौलाना तौकीर रजा पर टेढ़ी हो गई हैं। सीएम योगी ने उनकी संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं।
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा की मौलाना तौकीर रज़ा के ऊपर उनकी बहु ने गंभीर आरोप लगया है और उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ करवा रखा है। शिशिर ने कहा कि पहले वो अपना घर संभाले फिर दूसरे के घर पर आएं।