प्रदेश

RSS में बीजेपी नेता डॉ रोहित सक्सेना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय सह-संयोजक

लखनऊ। RSS के राष्ट्रीय प्रचारक इन्देश कुमार एवं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी (संघ की विचारधारा) के राष्ट्रीय संयोजक ने सर्व सम्मति से भाजपा नेता डॉ रोहित सक्सेना को राष्ट्रीय सह – संयोजक पद पर मनोनीत किया है l डॉ सक्सेना पूर्व की भांति उत्तर प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे।

2024 के चुनावों के बाद कहीं न कहीं BJP और RSS में दूरियों का आभास हो रहा था, परंतु सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत द्वारा जो मुस्लिमों को जोड़ने की बात कही गयी थी, BJP नेता डॉ .सक्सेना ने उसे बखूबी निभाया।

माना जा रहा हैं कि आने वाले उपचुनावों एवं 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए RSS ने अभी से अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है, जिससे BJP के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीदें की जा रही हैं l निकाय चुनावों में डॉ . सक्सेना ने जिस तरह मुस्लिम, दलित और वंचितों का दिल जीता था, उसकी प्रशंसा ना केवल पार्टी स्तर पर बल्की मीडिया में भी काफी की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close