प्रदेश
नोएडा : सड़क पर खेल रही बच्ची को कार ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद
नोएडा। नोएडा में सड़क पर अपनी मां की साथ खेल रही बच्ची को कार ने कुचल दिया। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।
1.59 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पर खेल रही होती है। इसी बीच पीछे की ओर से आकर एक सफेद रंग की आकर मोड़ पर मुड़ती है। जहां मां और बेटी पहले से मौजूद थे। कार मोड़ते समय बच्ची कार के नीचे आ जाती है। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। कार चालक भी नीचे उतर आता है। इसके बाद कार चालक घायल बच्ची और उसकी मां समेत अन्य को बिठाकर निकल जाते हैं। पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं, घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत 28/29 जून की रात में एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना-63 पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना से संबंधित गाड़ी को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।