मनोरंजन
बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग सात फेरे लेंगी सोनाक्षी सिन्हा, शादी की ये डेट हुई फाइनल !
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। अब खबर है कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में दोनों ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार करीबी दोस्तों के अलावा ‘हीरामंडी’ के पूरे कास्ट को भी न्योता दिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया है। मगर उन्हें अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। इतना ही नहीं जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर प्यार भी जाहिर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही प्यार भी लुटाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के गेस्ट लिस्ट भी सामने आई है। वेडिंग फंक्शन में गेस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि ये इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी होगी। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। साथ ही खबरों में कहा जा रहा है कि वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की पूरी स्टार कास्ट को शादी के लिए इनवाइट भेजा गया है।