प्रदेश

भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

गाजियाबाद। भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस के दो कोच आज गाजियाबाद स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया। गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर इसकी मरम्मत की जा रही है।

हादसे का शिकार हुई ट्रेन तेजस एक्सप्रेस है। यह भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही थी। डीरेल हुए डिब्बे को रोककर ट्रेन को नई दिल्ली रवाना कर दिया गया है। इस डिब्बे के यात्रियों को अन्य डिब्बों में बैठाया गया। मौके पर रेलवे के उच्चाधिकारी जांच कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजरने के समय ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। गाड़ी अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंची।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close