Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल को धमकाया तो करेंगे आंदोलन, संयुक्त किसान मोर्चा की धमकी

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल के समर्थन में खुलकर आ गया है। मोर्चा के नेता रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि अगर किसी ने भी उसे (महिला कॉन्स्टेबल) को धमकाने की कोशिश की तो हम आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।

मानसा ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उसमें शामिल महिलाओं के लिए जहर उगला जा रहा था। इसलिए हमारी बेटी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी किसी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

बता दें कि ये मामला एयरपोर्ट पर हुआ जब एक्ट्रेस मंडी से चंडीगढ़, दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचीं। एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन भी दे दिया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया है कि किसान आंदोलन पर बोलने की वजह से उन्हें महिला जवान ने थप्पड़ जरा है। एक ओर इस मामले की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत को चिराग पासवान ने मजबूत महिला करार दिया है। उनका ये बयान थप्पड़ कांड के बीच ही आया है और तेजी से वायरल भी हो रहा है।

चिराग पासवान ने मीडिया से मुखातिब होते , ‘मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं, हमने एक फिल्म में काम किया है, ‘मिले न मिले हम’, ज्यादा दर्शक उस फिल्म को नहीं मिले, लेकिन इस बार हम संसद में मिलने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह एक मजबूत महिला हैं; वह अपनी बात बहुत ही स्पष्टता से कहती हैं और मैं संसद में उन्हें सुनने के लिए उत्सुक हूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close