सरेंडर करने से पहले केजरीवाल की भावुक अपील, कहा- मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग, उनका एक्ज्याल रखना
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है। इससे उन्होंने दिल्ली के लोगों से भावुक अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरावील ने कहा कि जेल में मैं 50 दिनों तक रहा, इस दौरान मेरा 6 किलो वजन कम हुआ। परसों मैं सरेंडर करूंगा। हो सकता है कि इस बार वह मुझे और अधिक प्रताड़ित करेंगे। मैं आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आपका कोई काम रुकने नहीं दूंगा।
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया – CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/bWwGqHFdQM
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2024
उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ध्यान रखना। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं, उन्होंने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है। आप सबने भी मुश्किल वक्त में मेरा बहुत साथ दिया है। देश को बचाने के लिए यदि मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना। अंत में ये कहना चाहता हूं कि भगवान ने अगर चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द आपके बीच होगा।