सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए 3 करोड़ और पक्के घर बनवाऊंगा, दुमका में बोले पीएम मोदी
दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दुमका में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि संथाल की ये धरती क्रांति की धरती है। ये देश के लिए जीने मरने वालों की धरती है। इस धरती पर ये जनसैलाब इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें हमें आशीर्वाद देने आई हैं। आपके आशीर्वाद ने ये पक्का कर दिया है कि फिर एक बार… पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था, तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था, आप याद करिए 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटने में बिल्कुल एक ही काम चौबीसों घंटे सातों दिन, मोदी ने वो काम बिल्कुल बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।
मोदी ने कहा कि हमने 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया। हमने गरीब माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिया। देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे गांव, गरीब और दलित, आदिवासी परिवारों को हुआ, जिन्हें पहले की सरकारों ने पूछा तक नहीं, मोदी ने उन्हें पूजा है। हमने उनका जीवन बदला, उनकी परेशानी दूर की। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले पांच साल उसे और आगे बढ़ाना है। अगले पांच साल में तीन करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। चार जून के बाद नई सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद मैं तीन करोड़ और मकान बनाऊंगा। पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आपको बिजली का बिल ना देना पड़े, इसके पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पहले ही चालू कर दी है। इस योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 75,000 रुपये मोदी देगा। आपके घर पर सोलर पैनल लगेगा और जो बिजली पैदा होगी। अतिरिक्त बिजली पैदा होगी, तो वो सरकार खरीदेगी, जिससे आपकी कमाई होगी। कोई चाहेगा कि गरीब की ये सेवा रुकना चाहिए, इसलिए मोदी को आशीर्वाद चाहिए। कोई चाहेगा कि जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज बंद हो जाए, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ये लोग खुलेआम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं। ये कहते हैं कि मोदी को हटाना है, ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके। क्या ये घोटाला करने देंगे? आप इंडी वालों को गरीबों का हक लूटने देंगे? JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, सेना जिसका हर कोई सम्मान करते हैं। इन लोगों ने सेना तक की जमीन को लूटा। आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी होगी। जेएमएम वालों ने आपकी थाली का राशन लूट लिया है। जल जीवन मिशन के तहत मैंने यहां हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया, लेकिन इन्होंने उसमें भी भ्रष्टाचार किया। आपके लिए मुफ्त राशन भेजता हूं, तो वो आपको पहुंचाने की जगह सीधा-सीधा काले बाजार में बेच देते हैं। सरकारी अनाज से भरा ट्रक पकड़ा जाता है, लेकिन फाइलें बंद हो जाती हैं, कार्रवाई नहीं होती है, क्योंकि सबको पता है कि जेएमएम लूट में शामिल है, लेकिन गरीब का अन्न और गरीब का पानी मोदी किसी को छीनने नहीं देगा।