सपा नेता नारद राय ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल
बलिया। बलिया लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे नारद राय ने सपा छोड़ने का एलान कर दिया है। नारद राय बलिया में मतदान से पहले बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, नारद राय 29 मई को अमित शाह के साथ बलिया में मंच साझा करते हुए भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि नारद अपनी ही पार्टी से नाराज हैं। नारद ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है, ‘नेताजी ने कहा था कि अगर अपने लोगों के सम्मान पर आंच आए तो किसी से बगावत कर जाना पर झुकना मत।’
बता दें की सोमवार शाम करीब पांच बजे नारद राय ने वाराणसी स्थित होटल ताज में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे। इस मुलाकात का जिक्र नारद राय ने अपने एक्स हैंडिल पर किया है। उन्होंने लिखा है कि “दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मजबूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।”
इससे पहले बलिया में जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने सपा से इस्तीफा दे दिया है तो जवाब में उन्होंने कहा कि जय श्रीराम बोलकर सपा में बने रहना संभव नहीं है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित संगठन पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति खत्म की जा रही थी। एक दिन पहले अखिलेश यादव की सभा में भी मुझे अपमानित किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 45 वर्ष पुराने नेता का मंच से नाम न लेकर अपमान किया। इसे भुलाया नहीं जा सकता।