इलेक्शन कैम्पेन के दौरान युवक ने जड़ दिया कन्हैया कुमार को जोरदार थप्पड़, बोला- उसका इलाज कर दिया
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले युवक ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया है।
वीडियो में एक युवक जो जींस और टी-शर्ट पहने दिख रहा है, वो कहता है, ‘जय श्रीराम, जय गौ माता की। जिस कन्हैया कुमार ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदा हैं’ नारे लगाए थे, हम दोनों भाइयों ने थप्पड़ मारकर इसका जवाब दिया है। वीडियो में उसे आगे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मुंह पर स्याही फेंककर और थप्पड़ मारकर जवाब दिया है कि जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा हैं, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है। उसके लोगों ने हमारा सिर फाड़ दिया है।’
इस वीडियो में उसके पास मौजूद दूसरा युवक कहता है, ‘कन्हैया देश को तोड़ने की बात करता है। इसे दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। इसका इलाज कर दिया है। इसके बाद पहला युवक कहता है, ‘जो कहा था वो कर दिया है। भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, गौ माता की जय, जय श्री राम’. इस दौरान दूसरा युवक भी नारे लगाता है।
उधर कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया ने आरोप लगाया है कि ये हमला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी के इशारे पर हुआ है। मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैंइसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी।