Main Slideराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के नांदेड़ में बोले पीएम मोदी- चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित परभणी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। जैसे उन्होंने अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड छोड़ेंगे। राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे। इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में एकतरफा मतदान हुआ है। मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले फेज में जनता ने एकतरफा बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद वे कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा और उत्तरी बेंगलुरू में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा-‘ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।’पीएम मोदी ने कहा- वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही है कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close