Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी 14 अप्रैल को जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र, मोदी, शाह और राजनाथ रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। जिसे ‘संकल्प पत्र’ भी कहा जाता है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र को लेकर अंतिम फैसला पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा। इस बैठक में पीएम के साथ मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अश्विनी वैष्णव भी होंगे। बैठक में ही बीजेपी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था। इस समिति में कुल 27 लोगों को शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं निर्मला सीतारमन को समिति का संयोजक जबकि पीयूष गोयल का इस समिति का सह-संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा इस समिति में 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

बीजेपी की घोषणापत्र समिति के सदस्यों की बात करें तो इसमें 24 सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, विष्णुदेव साय, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर इस समिति के सदस्य हैं।

दरअसल, एक तरफ जहां सभी दल जनता को लुभाने के भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं, तो वहीं भाजपा भी अपनी पूरी तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपना घोषणापत्र भी जारी कर सकती है। बता दें कि भाजपा इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close