दिल मजबूत कर देखें ‘कलवा’, अंदर तक डरा देगी ये हॉरर वेब सीरीज
लखनऊ। कई साल पहले टीवी पर ऐसा दौर आया कि कई हॉरर शोज एक के बाद एक आने लगे। लेकिन धीरे धीरे इनका क्रेज ख़त्म होने लगा क्योकि दर्शक एक ही जैसी कहानी से बोर होने लगे थे। ऐसे में बीती 5 अप्रैल को रिलीज़ हुई वेब सीरीज कलवा में आपको एक नया कांसेप्ट और एक नयी हॉरर कहानी देखने को मिलेगी।
जी हां अतरंगी ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘कलवा’ नितिन मिश्रा द्वारा निर्मित एक हॉरर सीरीज है। इसमें लीड रोल में Karam Rajpal और Tanishq Tiwari दिखेंगी। इसके अलावा Shaji Choudhary और Vicky Ahuja ने भी इसमें एक एहम भूमिका निभाई है। ott प्लेटफार्म अतरंगी पर आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। सेवन सेन्स प्रोडक्शन इससे पहले भी कई बड़ी फ़िल्में दर्शको को दे चुकी है और आने वाले समय में भी दर्शको के लिए कई वेब सीरीज लाने वाली है।
बात करें अतरंगी ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज कलवा की तो ये एक फैमिली की कहानी है जिसमें उनके बेटे की एक्सीडेंट से मौत हो जाती है और फिर शुरू होती है कलवा की कहानी। कलवा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। तो बिना देर किए आप भी जाइए और इस वेब सीरीज को ढेर सारा प्यार दीजिए।