IPL: आज लखनऊ और पंजाब के बीच भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ। आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हराया लेकिन RCB के खिलाफ हार मिली थी. दूसरी ओर LSG को अभी तक आईपीएल 2024 में पहले और एकमात्र मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार मिली थी। दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। शाम को होने वाले मैच में ड्यू का रोल अहम हो सकता है। विशेष रूप से दोनों टीम स्पिन गेंदबाजी पर काफी निर्भर कर सकते हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और राहुल चाहर.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर.