पीलीभीत। पीलीभीत से इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इस प्रक्रिया के खत्म होने के बाद यह साफ हो गया है कि वरुण गांंधी पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। लोग वरुण गांधी को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे थे। इस बीच वरुण गांधी ने एक भावुक पत्र जनता के नाम पर लिखा है। उन्होंने कहा, ‘भले ही कोई कीमत चुकानी पड़े, अपनी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा’। यह पत्र उन्होंने एक्स पर अपने अधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पत्र में जनता के लिए लिखा, बिना किसी पद के भी आपके के लिए मेरे दरवाजे खुले रहने वाले हैं।
वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा, आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने उन्हें भावुक कर दिया है। उन्हें वो 3 साल का एक छोटा बच्चा याद आ रहा है, जो अपनी मां की उंगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था। उसे क्या पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्म भूमि हो जाएगी। वरुण ने आगे लिखा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, उन्हें पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि महज एक सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का काफी बड़ा योगदान है।