उत्तराखंड में एक चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, इस दिन होगी वोटिंग
देहरादून। चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान कर दिया गया है। इलेक्शन कमीशन के द्वारा शनिवार 16 मार्च 2024 को 3 बजे इसकी घोषणा की गई। इसके बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हमेशा की तरह इस बार भी उतराखंड में 1 चरण में चुनाव संपन्न किए जाएंगे। उत्तराखंड में हमेशा से ही ऐसा ट्रेंड रहा है। उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन मतदान होंगे।
उत्तराखंड के खाते में लोकसभा की बहुत कम सीटें हैं, इसलिए राज्य में आम चुनाव आमतौर पर एक ही चरण में आयोजित किए जाते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर परिदृश्य वैसा ही होगा, देवभूमि एक ही चरण में मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव हमेशा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ चुनाव होता रहा है। उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा लोकसभा सीटें हैं।