राष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कल, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली। कल यानी शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग कल दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 के शेड्यूल की घोषणा करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस ECI के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कल यानी 16 मार्च को दोपहर 3 बजे की जाएगी। इस दौरान चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।