सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी को आया था फोन
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हैरानी की बात ये है कि मुख्य आरक्षी को ही फोन कर सीएम योगी के बारे में ऐसी धमकी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की तरफ से महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है।
युवक ने फोन किया और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस पर जब सिपाही ने पूछा कि कहां से बोल रहे हैं तो युवक ने तुरंत फोन काट दिया। योगी को धमकी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें भी लगायी गई हैं। सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है। इससे पहले भी सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा थे और दोनों ही राज्य के गोंडा जिले के रहने वाले थे।