Main Slideप्रदेश

दिल्ली : जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे।

इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, फायर ब्रिगेड समेत अन्य राहत और बचाव दल की टीमें हादसा स्थल पर पहुंच गईं। रेलवे ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती खंड के बीच में हुआ है।

उधर, अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आस पास कई लोग थे ऐसे में किसी के दबे होने की संभावना स इनकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close