सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू, पिता हुए इमोशनल, गले लगकर खूब रोए
नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में ब्रैडमैन की तरह प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है।
भारत के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा सपना होता है। क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा खेल है। करोड़ों खिलाड़ी इस गेम को खेलते हैं। ऐसे में भारत के लिए खेलना आसान काम नहीं होता है। सालों की मेहनत के बाद कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाने में सफल होता है। कई बार खिलाड़ियों के साथ-साथ उनका पूरा परिवार इस खेल के इमोशन के साथ जुड़ जाता है। ऐसा ही कुछ सरफराज खान के साथ हुआ।
सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही उनके पिता काफी इमोशनल हो गए और वह मैदान पर अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। सरफराज खान के पिता के अलावा उनकी पत्नी भी मैदार पर मौजूद थी। वह भी इस पल को देखकर रोने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सरफराज खान को बचपन से उनके पिता ने ट्रेनिंग दी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आज सरफराज के अलावा उनके पिता का भी सपना पूरा हो गया।