प्रदेश

यूपी के शामली में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे

शामली। यूपी के शामली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले शहजाद और रिजवान के रूप में हुई है। एडिशनल एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुठभेड़ कैराना थाना अंतर्गत गांव मायापुर के पास जंगल में बुधवार तड़के को हुई।

अधिकारी ने कहा, कैराना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। कथित व्यक्तियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन पर गोलियां चलाईं।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में आरोपी शहजाद और रिजवान को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी की गोली लगने से पुलिस एक जवान अमित कुमार भी घायल हो गए। तीनों को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 5 जिंदा कारतूस गौकशी में इस्तेमाल उपकरण और एक हुंडई सैंट्रो कार को बरामद किया गया है। एएसपी ने कहा आरोपियों के खिलाफ कैराना थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close