रविंद्र जडेजा के पिता का सनसनीखेज बयान, बोले- मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं, क्रिकेटर बनाकर गलती की
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने बेटे और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि ‘मैंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाकर गलती की है, मेरा अपने बेटे से कोई रिश्ता नहीं है। उसकी रिवाबा से शादी नहीं होनी चाहिए थी। उसने आकर मेरा घर बर्बाद कर दिया। उसने एक बाप एक बहन को उसके बेटे और भाई से दूर कर दिया है। पांच साल मैं उनसे मिला नहीं हूं।’
उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने बेटे के लिए क्या नहीं किया, मैंने चौकीदारी की थी, उसकी मां के जाने के बाद उसकी बहन और मेरी बेटी नयनाबा ने रविंद्र जडेजा को बेटे की तरह पाला लेकिन रिवाबा ने घर आते ही सारे रिश्ते खराब कर दिए।’ ‘मुझे तो अब यही लगता है कि मेरा कोई बेटा ही नहीं है’ ‘लेकिन मैं आज उसके बिना जीना सीख लिया है मुझे उसकी कोई जरूरत नहीं है, उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है। मेरे पास खेत, पेंशन और होटल है। अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए वो ही काफी हैं, वो हमें नहीं बुलाते, हम उसे नहीं बुलाते, मुझे तो अब यही लगता है कि मेरा कोई बेटा ही नहीं है।’
आपको बता दें कि रिवाबा जडेजा बीजेपी से एमएलए हैं तो वहीं उनकी ननद नयनबा कांग्रेस नेता है। दोनों के बीच अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर बहस देखी गई है लेकिन दोनों ओर हमेशा यही कहा गया कि ‘पार्टी की बातें परिवार से अलग होती हैं’ लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब रिवाबा औऱ रविंद्र के लिए उनके पिता ने इस तरह की चौंकाने वाली बात कही है।