बागपत: 25 हजार का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दरोगा पर गोली चलाकर हुआ था फरार
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत के कोतवाली बागपत थाना पुलिस व एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश सूरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूरज ने पिछले महीने सरूरपुर चौकी प्रभारी कृपेंद्र सिंह पर सीधा फायर कर दिया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी टीम ने सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को कोतवाली बागपत थाना अंतर्गत निनाना गांव के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे खड़े देख पूछा तो वह पुलिस टीम को पास आते देख भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश सूरज गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट और चोरी के करीब एक दर्जन मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम था।