Main Slideखेल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट: भारतीय गेंदबाजों के सामने टिके ओली पोप, इंग्लैंड ने बनाई 126 रन की बढ़त

हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही रूट ने जडेजा को पवेलियन भेजा। जडेजा ने 87 रन की दमदार पारी खेली।

इसके बाद ओवर की अगली ही गेंद पर रूट ने बुमराह को पवेलियन रवाना किया। इसके बाद रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को 44 रन पर आउट किया। भारत की पारी 436 रन पर सिमट गई और टीम ने पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल की थी।

रूट ने लिए 4 विकेट

इंग्लैंड की ओर से रूट ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए। रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा जैक लीच ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 45 रन पर अश्विन के हाथों जैक क्रॉली के रूप में पहला विकेट गंवाया।

बुमराह ने डकेट को भेजा पवेलियन

इसके बाद बुमराह ने अपनी लहराती गेंद पर बेन डकेट को 47 रन पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह की इस गेंद पर ऑफ स्टंप का डंडा उखड़कर बाहर गिर गया था। इसके बाद रूट से बुमराह ने अपना बदला लेते हुए उन्हें 2 रन पर आउट किया।

अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

एक बार फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स को 6 रन पर आउट करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टोक्स सबसे ज्यादा बार अश्विन की गेंद का निशाना बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जो 12 बार अश्विन की गेंद पर धोखा खा चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 148 की मास्टरक्लास पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 208 गेंदों में 17 चौके लगाए।

इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

बेन फोक्स को अक्षर पटेल ने 34 रन पर पेविलयन भेजा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 316 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त हासिल की है। भारत के लिए बुमराह और अश्विन ने 2-2 और जडेजा-अक्षर ने 1-1 विकेट लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close