प्रदेश
हैदारबाद स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 6 यात्री घायल
हैदराबाद। चेन्नई से चल कर हैदराबाद जाने वाली चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुधवार को पटरी से उतर गई। इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हालांकि 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा हैदराबाद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ।
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वह धीमी गति से चल रही थी और यह अंतिम बिंदु से आगे निकल गई जिससे इसके तीन डब्बे एस2, एस3 और एस6 पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि डब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद लगे झटकों से 6 यात्री घायल हो गए। एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज हो रहा है। ट्रेन मंगलवार शाम चेन्नई से हैदराबाद पहुंची थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।