पाला गिरने से उत्तराखंड के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित, अब ऐसा ही बना रहेगा मौसम
देहरादून। उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। अगले कुछ दिन मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है।
सोमवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी चटख धूप खिलने के बावजूद रात को पाला गिरने से कड़ाके की ठंड रही। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के ज्यादातर क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। फिलहाल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में मामूली गिरावट के आसार हैं।