भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे ने किया था नाम का प्रस्ताव

जयपुर। राजस्थान में चुनाव परिणाम के बाद से ही सीएम पद के लिए लगातार कयास लगाए जा रहे थे। सभी की ओर से किसी न किसी नए नाम की बात कही जा रही थी। हालांकि बीजेपी ने सभी कयासों को दरकिनार कर भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। भजन लाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं और ब्राह्मण समाज से आते हैं। वहीँ प्रेम चंद बैरवा और दिया कुमारी डिप्टी सीएम होंगे।
बता दें कि जयपुर में भाजपा के विधायक दल की बैठक जारी है। बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठक में पहुंचे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कुल तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हो रही है। सूत्रों की मानें तो भाजपा सीएम के साथ ही राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है।
चुनाव के समय से ही इस बात पर चर्चा जारी है कि भाजपा राजस्थान में किसी नए चेहरे को सीएम पद की कमान सौंप सकती है। इसी कारण पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ा था।