महाराष्ट्र: पिता ने मोबाइल चलाने के लिए डांटा, 16 वर्षीय लड़की ने कर ली आत्महत्या
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक किशोरी ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पिता ने उसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांट दिया था। घटना शहर के हिंगना थाना क्षेत्र के मांगली गांव की है। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय लड़की के पिता ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल नहीं करने को कहा था। किशोरी लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी।
उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता से चिंतित पिता ने उसे इसका कम इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली।
मोबाइल फोन के कम इस्तेमाल से किशोरी काफी परेशान हो गई और उसने अपने घर में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंगना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।