मनोरंजन

मशहूर एक्टर जूनियर महमूद उर्फ़ न‌ईम सैय्यद का निधन

मुंबई। मशहूर एक्टर जूनियर महमूद उर्फ़ न‌ईम सैय्यद अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार रात मुम्बई के खार वाले घर में जूनियर महमूद का निधन हो गया। 67 साल के जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था।

हाल में ही उनसे मिलने जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र पहुंचे थे। जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महमूद लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे। हाल में ही उनकी आंत में भी ट्यूमर की शिकायत आई थी। वह चौथे स्टेज के कैंसर से लड़ रहे थे। मगर बीती रात एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

एक्टर के दोस्त सलाम काजी का कहना है कि जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक किया जाएगा। सांता क्रूज वेस्ट में ही ये अंतिम प्रक्रिया की जाएगी। माना जा रहा है कि एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके इंडस्ट्री के कई दोस्त और एक्टर आ सकते हैं। हाल में ही उनके घर जाकर जितेंद्र और कई स्टार्स ने मुलाकात की थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close