राष्ट्रीय

रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, सीएम पद की ली शपथ

हैदराबाद। कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मौजूद रहे। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने चुनाव में प्पोर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस को हराया।

भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी सीएम

रेवंत रेड्डी कैबिनेट में कई मंत्रियों को जगह दी गई है। इनमें भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

रेवंत कैबिनेट में ये नेता भी शामिल

सी दामोदर राजानरसिम्हा, कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने तेलंगाना में मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू, सुरेश कोंडा, पोगुलेती श्रीनिवास रेड्डी, सीताक्का, पोन्नम प्रभाकर के साथ-साथ कोंडा सुरेखा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से पहले लोक कलाकारों ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम के बाहर नृत्य किया।

इससे पूर्व रेवंत रेड्डी के शपथग्रहण के लिए कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार सुबह हैदराबाद पहुंच गए। खुद रेवंत रेड्डी ने उनका हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

ABVP से हुई थी रेवंत रेड्डी की राजनीति की शुरुआत

रेवंत रेड्डी की राजनीति की शुरुआत आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से हुई। उन्होंने महबूबनगर के मिडजिल में 2006 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद क्षेत्रीय परिषद का चुनाव जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था। उस समय कांग्रेस प्रदेश में अपने चरम पर थी। 2009 में वह कोडांगल से टीडीपी के टिकट पर जीत दर्ज करते हुए पांच बार के विधायक गुरुनाथ रेड्डी को हराया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close