Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

यह चिंताजनक है: भारतीय पर पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप पर विदेश मंत्रालय का बयान

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’ की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज हुए मामले में भारतीय अधिकारी की कथित संलिप्तता का मामला बेहद चिंताजनक है।

बागची ने कहा कि यह हमारी सरकारी नीति के विपरीत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करी, हथियारों की तस्करी और कट्टरपंथ का गठजोड़ बेहद गंभीर मसला है। यही वजह है कि उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है।

बागची ने कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका की तरफ से कुछ जानकारी साझा की गई थी, जिसमें संगठित अपराध, आतंकियों और कट्टरपंथियों के बीच गठजोड़ की जानकारी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि हम ऐसी सूचनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हैं और इसीलिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आई जानकारी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज मामले में भारतीय अधिकारी का जिक्र होना चिंताजनक है।

अरिंदम बागची ने कहा कि ‘जहां तक कनाडा की बात है, हमने पहले भी कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी कट्टरपंथियों को पनाह दी जा रही है और यह अहम मुद्दा है। कनाडा में हमारे राजनयिक को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि कनाडा की सरकार विएना कन्वेंशन की शर्तों का पालन करे। हमने देखा है कि कनाडा के राजनयिक हमारे अंदरुनी मामलों में भी दखल दे रहे हैं, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close