उत्तराखंडमनोरंजन

रवीना टंडन ने बेटी राशा संग किए केदारनाथ के दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मंगलवार को अपनी बेटी राशा थडानी संग केदारनाथ में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। रवीना सुबह नौ बजे अभिनेत्री केदारनाथ स्थित हेलिपैड पर पहुंचीं। जहां पर बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बेटी के साथ बाबा केदार की पूजा-अर्चना की साथ ही बाबा का रुद्राभिषेक भी किया।

केदारनाथा ट्रिप की तस्वीरें राशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में रवीना टंडन येलो कलर के कुर्ते में नज़र आ रही हैं। वही राशा ब्लैक टॉप, ग्रे पैंट और जैकेट पहने दिखाई दे रही हैं। इस दौरान राशा ने ओम नमः शिवाय का भगवा गमछा भी पहना हुआ है। मां-बेटी दोनों माथे पर चंदन का लेप और लाल टीका लगाए शिव की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

वही इससे पहले रवीना बेटी के साथ ऋषिकेश भी गई थीं।यहां एक्ट्रेस ने साधु-संतों के साथ गंगा आरती की। रवीना टंडन के साधु-संतों के साथ भजन गाकर गंगा आरती करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close