Main Slideराष्ट्रीय

बारिश के बाद सुधरी दिल्ली की हवा, AQI 100 के नीचे पहुंचा

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश के बाद वहां की हवा की गुणवत्ता में अपने आप सुधार हो गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 पर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 10 बजे अशोक विहार स्टेशन पीएम 2.5 77 और पीएम 10 67 के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में था, जबकि सीओ 56 पर था, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में था।

गौरतलब हैै क‍ि शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है; 51 और 100 ‘संतोषजनक’; 101 और 200 ‘मध्यम’; 201 और 300 ‘गरीब’; 301 और 400 ‘बहुत खराब’; और 401 और 500 ‘गंभीर’।

बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 177 पर और पीएम 10 121 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि सीओ 48 पर और एनओ2 19 पर पहुंच गया, दोनों ‘अच्छी’ श्रेणी में थे।

दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) स्टेशन पर शुक्रवार को पीएम 10 ‘मध्यम’ श्रेणी में 102 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 2.5 ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 52 पर था। ‘अच्छी’ श्रेणी के अंतर्गत सीओ 38 और एनओ टू 34 दर्ज किया गया।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टी 3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में थी, इसमें पीएम 2.5 76 और पीएम 10 61 पर था, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 66 और एनओ2 16’अच्छी’ श्रेणी पर पहुंच गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close