एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में चल रहा इलाज
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार खडसे का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं।
रविवार को एकनाथ खडसे को हार्टअटैक आने के बाद उन्हें जलगांव के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, तबीयत और बिगड़ने के बाद उन्हें जलगांव से एयर एंबुलेंस के जरिए मुम्बई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब रविवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार खुद से खड़से का हाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंच गए हैं।
एकनाथ खडसे की बेटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने बताया था कि उनके पिता को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है तथा चिंता की कोई बात नहीं है। एकनाथ खडसे ने साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद वह 2022 में विधान परिषद के लिए चुने गए थे।