दौसा में ओवरब्रिज की दीवार तोड़कर 20 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिरी बस, चार की मौत
दौसा। हरिद्वार से जयपुर जा रही एक यात्री बस दौसा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे एक स्लीपर बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते ओवरब्रिज की दीवार तोड़कर 20 फीट नीचे रेलवे पटरी पर जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दौसा डीएम कमर चौधरी और अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिला यात्रियों समेत 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 24 अन्य घायलों में पांच लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दौसा में कलेक्ट्रेट के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर कमर चौधरी और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग को बंद करवाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी हरिद्वार में अपने मृतक परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए गए थे और वापस लौट रहे थे। घटना में घायल लोग जयपुर,टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि बस नीचे गिरने के बाद करीब 1 घंटे तक यात्रियों के चिल्लाने की आवाज आती रही। 1 घंटे बाद घायलों और मृतकों के शव को बाहर निकाला गया।