Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: हरीश रावत को CBI ने अस्पताल में दिया समन, पूर्व CM ने डाली यह पोस्ट

देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने सीबीआई अस्पताल ही पहुंच गई। स्टिंग मामले में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने उनके आवास पर जाकर समन थमाया। अस्पताल में समन देने पहुंची सीबीआई को लेकर हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है।

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा ‘आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, #CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक #नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ।

मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया है, वाह CBI  !!

क्या है मामला

दरअसल, 2016 में कांग्रेस सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक आडियो स्टिंग सामने आया था। इस दौरान हरक सिंह रावत समेत कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के पाले में चले गए थे और विधायकों को कांग्रेस में बनाए रखने के लिए उनसे हरीश रावत की डीलिंग का आडियो सामने आया था।

पसली और कमर में चोट

उधर, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close