Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने किया IMC 2023 का उद्घाटन, एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट की हुई शुरुआत

नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट India Mobile Congress 2023 (IMC 2023) की शुरूआत आज हो गई है। ये तीन दिवसीय इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है।

बता दें कि इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े कई अपडेट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा दूरसंचार कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi  अपनी 5G टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेगी।

ये इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है। यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है, जो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर चक चलेगा। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी के विकास के लिए स्टार्टअप और सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

6G टेक्नोलॉजी पर होगी चर्चा

इसके अलावा इवेंट में 5G के विकास और 6G की शुरुआत पर भी चर्चा की जाएगी। तीन दिवसीय इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से मानव के विकास को प्रभावित करने वाले कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसमें एआई, सेमीकंडक्टर और ग्रीन टेक्नोलॉजी अहम विषय होंगे।

टेलीकॉम कंपनियों के लिए खास है इवेंट

भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियां यानी Jio, Airtel और Vi 5G को लेकर अपने भविष्य के प्लान की बात करेंगे। इसके अलावा ये कंपनिया 5G पर काम करने वाले अपने एप्लिकेशन और सर्विसेज का डेमो भी देंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close