खेल
बच्ची की मौत से बुरी तरह टूटे शादाब खान, बोले- मेरी प्रार्थनाएं उसके साथ
अहमदाबाद। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। शादाब ने सोशल मीडिया पर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक बच्ची की मौत की खबर फैंस के बीच शेयर की है।
इस बच्ची का नाम जैनब है। बता दें जैनब एक स्पेशल चाइल्ड थीं, जिसके बारे में शादाब खान पहले भी ट्वीट कर चुके हैं। शादाब खान ने इसी साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग के दौरान अपनी टीम इस्लामाबाद युनाइटेड की जीत को जैनब सहित कई स्पेशल किड्स को डैडिकेट किया था।
शादाब खान ने जैनब के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि जैनब के निधन पर गहरा दुख हुआ। उसने मुझ पर जो प्रभाव छोड़ा, उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मेरी प्रार्थनाएं उसके साथ हैं। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे।