अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध: दोनों तरफ से अब तक 1600 की मौत, 5500 घायल

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में अब तक दोनों ओर से 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की बात करें, तो उसके 900 लोग मारे गए हैं जबकि फिलिस्तीन के ओर से 700 लोग अब तक मौत के मुंह में समा चुके हैं। इजरायली सैनिक लगातार हमास लड़ाकों को निशाना बना रहे हैं। इजरायली वायु सेना ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर अटैक किया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे लोग बदला लेंगे। इजरायल पर हमले की हमास को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, भारत समेत कई देशों ने इजरायल का समर्थन किया है। लेकिन दिल्ली ने तेल अवीव के बीच चलने वाली अपनी 14 अक्टूबर तक की सभी उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया है। हालात लगातार खराब हो रहे हैं।

मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अभी तक इजरायल की कार्रवाई में 700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। दोनों ओर के लगभग 5500 लोग घायल हैं। जिसमें इजरायल के 2600 और फिलिस्तीन के 2900 लोग हैं। इजरायल के सैकड़ों लोगों को हमास की ओर से अगवा किए जाने की बात भी सामने आई है। गाजा पट्टी पर इजरायल बड़ा हमला कर रहा है। अभी दोनों में भीषण जंग चल रही है।

वहीं, इजरायल पुलिस की ओर से एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि नेटिवोट से बाहर जाकर पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकियों के पास हथियार थे। पुलिस अपने नागरिकों को बचाने के लिए लगातार अग्रिम मोर्चे पर काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close