Main Slideउत्तराखंडव्यापार

गंगाजल मंगाना हुआ महंगा, लगा 18 प्रतिशत GST; ऑनलाइन के देने होंगे 125 रुपये

नैनीताल। आम तौर पर हिंदू घरों में किसी भी पवित्र मौके पर गंगाजल छिड़कने की मान्यता है लेकिन अब इसके लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 प्रतिशत GST लगा दिया गया है। 30 रुपये में मिलने वाली 250 ML की बोतल के लिए लोगों को अब 35 रुपये चुकाने होंगे।

केंद्र सरकार की ‘गंगाजल आपके द्वार’ योजना 2016 में शुरू हुई थी। इसका मकसद लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपये थी।

वर्तमान में डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 ML की बोतल उपलब्ध करा रहा है जिसकी कीमत 30 रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परिमंडल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

ऑनलाइन मंगाने पर 125 रुपये में देने होंगे

गंगाजल ऑनलाइन मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 ML की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेंगी। आर्डर करने पर डाकिये घर तक पहुंचाएंगे।

अब मिलता है सिर्फ गंगोत्री का जल

हल्द्वानी। योजना के तहत डाक विभाग पहले गंगोत्री और ऋषिकेश का जल उपलब्ध कराता था। पिछले तीन साल से सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगा का उद्गम स्थल होने के कारण इसे सबसे शुद्ध गंगाजल माना जाता है।

धार्मिक अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है। डाक विभाग गंगाजल लोगों के घर तक पहुंचा रहा है, मगर पहले इसे लेने के लिए लोगों को मीलों की दौड़ लगानी पड़ती थी।

डाक मंडल नैनीताल प्रवर अधीक्षक कंचन सिंह चौहान ने कहा देहरादून परिमंडल से गंगोत्री के गंगाजल की 250 ML की बोतल को 18 फीसदी GST के साथ 35 रुपये में देने के आदेश मिले हैं जिसकी जानकारी सभी डाकघरों को दे दी गई है। जिसके बाद अब डाकघरों में गंगाजल बढ़े मूल्य के साथ 35 रुपये में उपलब्ध होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close