प्रदेश

कोटा में नीट की तैयारी कर रही 16 वर्षीया छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान में छात्रों के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे है। मंगलवार को कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 16 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगा ली। इससे इस साल राज्‍य में आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक के सहायक अमर चंद ने बताया कि ऋचा सिन्हा, जो नीट की तैयारी कर रही थी, मंगलवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई।

उन्होंने कहा, पुलिस को मंगलवार रात करीब 10.30 बजे सिन्हा की मौत की जानकारी उस निजी अस्पताल से मिली, जहां उन्हें ले जाया गया था। चंद ने कहा, वह इस साल की शुरुआत में कोटा आई थीं। उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेजा गया है। कोटा में इस साल किसी कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा आत्महत्या का यह 24वां मामला है। पिछले साल कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पंद्रह छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

बीते 8 महीने में कोटा की कोचिंग संस्थाओं में UP-बिहार समेत कई राज्यों से पढ़ने आए 24 बच्चों ने पढ़ाई के बोझ में दबकर जान दे दी है। सबसे ज्यादा 7 आत्महत्या के मामले अगस्त और जून महीने में सामने आए हैं। वहीं, जुलाई में 2 और मई में 5 आत्महत्या के मामले आए हैं। कोटा के कई हॉस्टलों से बच्चों के आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले पंखे से लटककर जान देने के आए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close