Main Slideउत्तराखंड

हल्द्वानी: बेटे की लत पूरा करने स्मैक तस्कर बन गई मां, पुलिस को बताई कहानी

हल्द्वानी (नैनीताल)। बेटे की स्मैक की लत को पूरा करने के लिए एक मां स्मैक तस्करी के धंधे में उतर गई। पुलिस ने उसे 7.5 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्दानी के मछली बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम निवासी 58 वर्षीय शकीला का बेटा स्मैक का लती है।

वह पहले अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक लाने लगी। बाद में उसने इसे बेचना भी शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि खरीदकर लायी गई स्मैक बेचने के साथ बेटे की लत भी पूरी करने लगी। 18 अगस्त को शकीला स्मैक बेचने के लिए घर से निकली। वह अभी मछली बाजार के पास पहुंची थी कि तभी गश्त पर निकली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई।

पर्स को कूड़े के ढेर में फेंका

पुलिस को देख शकीला ने पास रखे पर्स को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कूड़े के ढेर से फेंका गया पर्स बरामद कर लिया। पर्स में पुलिस को 7.5 ग्राम स्मैक मिली। महिला ने बताया कि वह स्मैक रेलवे पटरी के पास से एक लड़के से खरीदकर लायी थी। पुलिस ने उसके पास से स्मैक बिक्री के चार हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close