अन्तर्राष्ट्रीय

मलेशिया में छोटा यात्री विमान रोड पर हुआ क्रैश, 10 लोगों की मौत

मलेशिया। मलेशिया के सेलांगोर में गुरुवार को एक छोटा विमान दो वाहनों से टकराकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में सड़क पर जलते शवों की वीभत्स तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिनकी पहचान पुलिस ने गुथरी हाईवे के पास और एल्मिना वैली आवासीय क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के करीब के रूप में की है। वाहनों के हिस्से भी जमीन पर बिखरे हुए दिखे. घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा है।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में मरने वाले 10 लोगों में विमान में सवार आठ लोग और दो मोटर चालक शामिल हैं जो दुर्घटनाग्रस्त विमान की चपेट में आ गए। मलेशियाई मीडिया के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि बाइकर जलते हुए और चिल्लाते हुए देखकर असहाय महसूस करने का वर्णन किया है।

विमान जेट वैलेट का था, जो एक विशेष निजी उड़ान सेवा है। वह दोपहर 2.08 बजे लैंगकॉवी से रवाना हुआ था. ये दुर्घटनास्थल से 10 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है। एक अधिकारी ने कहा, विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे. सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने कहा, विमान उतरने की तैयारी कर रहा था और हवाई यातायात नियंत्रण द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि लैंडिंग से दो मिनट पहले जेट का नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close