उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने पार्वती दास को बनाया प्रत्याशी, 16 अगस्त को करेंगी नामांकन
देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी ऐलान कर दिया है। भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है। 26 अप्रैल को धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर सीट खाली हुई थी।
केंद्रीय हाई कमान की ओर से जारी लिस्ट में उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव के लिए पार्वती दास भाजपा की प्रत्याशी बनाई गई है। पार्वती दास 16 अगस्त को भारी समर्थन के साथ नॉमिनेशन करेंगी। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बड़े रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
पहली बार लड़ेंगी चुनाव
पार्वती दास पहली बार चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। इससे पहले पार्वती दास ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है। वह घरेलू महिला रही हैं, लेकिन भाजपा ने सहानुभूति वोट पाने के लिए चंदन रामदास की पत्नी को वोट दिया है।
भाजपा को लगता है कि चंदन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा सीट में सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। ऐसे में उनके परिवार से ही टिकट देकर भाजपा इस सीट को बड़े अंतर से जीत सकेगी। भाजपा का दावा है कि बागेश्वर उपचुनाव को भाजपा भारी अंतर से जीतेगी।