फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का कार्डिएक अरेस्ट से निधन
नई दिल्ली। मशहूर ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह 51 साल के थे। अंबरीश लेह में थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अंबरीश ने 2011 में आशीष शाह के साथ मुंबई में फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी। वह IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र और ट्रैकिंग के शौकीन थे। पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में कंट्री मैनेजर थे। पेपरफ्राई के अन्य सह-संस्थापक आशीष सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की दुखद सूचना दी कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने अपने दोस्त और गुरु अंबरीश मूर्ति को खो दिया है।
आशीष सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि “यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय साथी अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उन्हें खो दिया। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार और करीबियों को शक्ति प्रदान करें।अंबरीश मूर्ति की मौत की खबर के बाद ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया।
गौरतलब है कि अंबरीश मूर्ति एक दक्ष बाइकर भी थे जो कि मुंबई से लेह बाइक के जरिए जा चुके थे। अंबरीश मूर्ति ने कारोबारी जगत में एंट्री 1996 में ली थी जब उन्होंने कैडबरी के साथ सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में काम करना शुरू किया।