Main Slideराष्ट्रीय

अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी मायावती, नहीं होगा किसी से गठबंधन

लखनऊ| बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाला लोकसभा चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी। मायावती ने INDIA और NDA गठबंधन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे हवा-हवाई हैं और वह सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है।

आपको बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक में 18 जुलाई को विपक्ष ने अपने गठबंधन के नए नाम का ऐलान किया। इस गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया है। जिसका फुलफॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) है। इस गठबंधन में देश की 26 राजनीतिक पार्टियां शामिल हुईं। विपक्षी एकता दल की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित किया और सभी विपक्षी दलों का आभार जताया।

वहीं, कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने नए गठबंधन ‘INDIA’ के लिए कहा- ‘देश का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है। ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच में नहीं है। लड़ाई ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ के बीच में है, नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच में है। यह लड़ाई उनकी विचारधारा और ‘इंडिया’ के बीच है। जो भी देश की विचारधारा के सामने खड़ा होता है हमेशा उसकी हार होती है। हम एक साथ मिलकर देश में अपनी विचारधारा के बारे में बताएंगे। देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है, इसलिए ये नाम चुना गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close