Main Slideउत्तराखंड

नरेंद्र मोदी के काम की वजह से विपक्ष के लोग भी बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते हैं: पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में काम किया है उससे लोग प्रभावित है और वो बीजेपी के साथ जुड़कर अपना योगदान देना चाहते हैं। धामी का ये बयान महाराष्ट्र में अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने बाद आया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तरह से देश में काम किया है, देश में जिस तरह के एक वर्क कल्चर की शुरुआत हुई है, उससे सभी दलों को लगता है कि वो भी बीजेपी के साथ आएं और मोदी जी के साथ चले, उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें। धामी ने कहा कि “इसलिए लोग बीजेपी का साथ जुड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में भी यही हुई हैं. अन्य राज्यों में भी यही हो रहा है। लोग तेजी से बीजेपी से जुड़ रहे हैं यही वजह है कि जहां पहले बीजेपी कभी आती भी नहीं थी आज वहां भी लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।

दरअसल, एनसीपी में हुई टूट के बाद कई दूसरी विपक्षी दलों में भी टूट की आशंका जताई जा रही हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया है कि जिस तरह से एनसीपी टूटी, उसी तरह से बिहार में जेडीयू और यूपी में समाजवादी पार्टी के अंदर भी टूट हो सकती हैं। बीजेपी का दावा है कि विपक्षी दलों के कई नेता उनके संपर्क में है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अन्य दलों में भी ऐसी टूट देखने को मिल सकती हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close