उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए किए सभी जरुरी इंतजाम
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। यानी शुक्रवार तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रशासन वहां पहुंचे तीर्थ यात्रियों को मौसम की पल-पल की जानकारी मुहैया करवा रहा है। साथ ही उनके लिए सभी जरूरी इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
आईएमडी की ओर से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर यात्रा पर जाएं अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले 30 यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट है। तीर्थयात्री अगर लापरवाही बरतते हैं तो उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है इसीलिए यात्रा पर आने से पहले मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही आएं।
उत्तराखंड में मॉनसून के आने से भारी बारिश हो रही है और हर तरफ हालात खराब नजर आ रहे हैं। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को यात्रा मौसम का अपडेट लेकर ही आने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग में उत्तराखंड की 8 जिलों नैनीताल चंपावत टिहरी पौड़ी देहरादून हरिद्वार बागेश्वर और पिथौरागढ़ भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई है।